कोरोना वायरस से जंग के लिए कवर ऑल पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) की रेलवे कमी नहीं होने देगा। रेल मंत्रालय ने तय किया है कि रोज एक हजार से अधिक पीपीई का निर्माण किया जाएगा, ताकि डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ समेत सभी चिकित्साकर्मियों को परेशानी नहीं हो।
यह देश में कुल मांग का करीब 50 प्रतिशत बताया जा रहा है। हरियाणा के जगाधरी स्थित वर्कशॉप में पीपीई तैयार किए जा रहे हैं। जगाधरी वर्कशॉप में तैयार पोशाक को डीआरडीओ से भी मंजूरी मिल गई है।
डिजाइन और सामग्री के आधार पर रेलवे के सभी 17 जोन के वर्कशॉप में इसे तैयार करने का निर्णय लिया गया है। कवरऑल पोशाक के लिए रेलवे ने पंजाब के कई बड़े कपड़ा उद्योगों से संपर्क किया है।
उल्लेखनीय है कि पीपीई की कर्मी दिल्ली सरकार के लिए चिंता का विषय बनी थी। इसे देखते हुए भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने एक हजार पीपीई देने की पेशकश की थी। उधर, केंद्र ने भी दिल्ली सरकार को 27 हजार किट देने का भरोसा दिया है।