दिल्लीः कैंसर अस्पताल कोरोना का नया हॉटस्पॉट, पर स्टाफ क्वारंटीन नहीं

राज्य कैंसर संस्थान कोरोना वायरस का नया हॉटस्पॉट बन चुका है। अब तक यहां 18 स्वास्थ्य कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं। ये सभी एक महिला डॉक्टर के संपर्क में आने के बाद पॉजिटिव मिले हैं। अस्पताल को सील कर दिया गया है और यहां भर्ती मरीज धर्मशिला अस्पताल में शिफ्ट कर दिए गए हैं।


इसके बावजूद कैंसर संस्थान के बाकी स्टाफ को अब तक क्वारंटीन नहीं किया गया है। मंगलवार को अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि स्टाफ जिनकी ड्यूटी लगाई जा रही है, वे डयूटी पूरी कर अपने-अपने घर जा रहे हैं। 

सूत्रों के अनुसार, 1 अप्रैल को महिला डॉक्टर के संक्रमित मिलने के दौरान अस्पताल में कैंसर के 80 मरीज थे। महिला डॉक्टर ओपीडी के अलावा वार्ड में भी ड्यूटी दे रही थी। संक्रमित मिलने के बाद अस्पताल की ओपीडी तो बंद कर दी गई, लेकिन बाकी काम चलता रहा। इसके बाद लगातार दो दिन दो-दो नर्स संक्रमित मिलीं।

तीसरे दिन एक साथ 11 लोग संक्रमित मिले। अब तक तीन डॉक्टरों सहित 18 स्वास्थ्य कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं। एक गर्भवती नर्स भी संक्रमित है, जिसे लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौर करने वाली बात है कि नर्स मातृत्व अवकाश पर थी। वह सिर्फ एक दिन के लिए किसी काम के सिलसिले में अस्पताल आई है और संक्रमित होकर गई।

अस्पताल के डॉक्टरों का यहां तक कहना है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों का पालन नहीं किया गया, जिसके चलते अन्य कर्मचारियों को लगातार संक्रमण हो रहा है। अब भी अस्पताल में तैनात रेजिडेंट डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ड्यूटी के बाद अपने-अपने घर जा रहे हैं, यह सबसे बड़ा खतरा है।

वहीं कार्यकारी निदेशक डॉक्टर बीएल शेरवाल का कहना है कि अस्पताल में अब भी 17 मरीज भर्ती हैं, जिनका सैंपल लिया है। रिपोर्ट आने के बाद फैसला लिया जाएगा। रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उनका इलाज किसी प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट करा अस्पताल को बंद करके सैनिटाइज किया जा सकता है।