भीड़ ने चोरी के आरोप में पेड़ से बांध युवक को पीटकर मार डाला

उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सोमवार की देर रात चोरी के आरोप में पकड़े गए उमेश कुमार (34) को भीड़ ने पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा। पिटाई के दौरान अधमरा होकर वह खांसने लगा तो किसी ने कोरोना के डर के कारण सूचना पुलिस को सूचना दी। पुलिस घायल को अस्पताल के बजाय थाने ले आई। मंगलवार सुबह उमेश की तबीयत बिगड़ी तो पुलिस ने परिजनों को बुलाकर उसे उनके हवाले कर दिया। वे उमेश को लेकर बाबू जगजीवन राम अस्पताल पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। 


परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उधर, पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद भीड़ के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उमेश व उसके साथियों के खिलाफ भी घर में घुसकर चोरी का मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार, बुराड़ी के वेस्ट कमल विहार गली नंबर-6 में पत्नी नीलम, दो बेटों, मां विमला देवी और एक भाई नागेश के साथ रहने वाला उमेश पेंटिंग का काम करता था। आरोप है कि सोमवार देर रात वह अपने दो साथियों के साथ कमल विहार के ही बुध बाजार स्थित एक मकान में चोरी के इरादे से घुसा। इनको घर में घुसते देखकर लोगों ने शोर मचा दिया। शोर-शराबे के दौरान उमेश को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि इसके दोनों साथी फरार हो गए। 

आरोप है कि भीड़ ने उमेश को सुनसान जगह ले जाकर एक पेड़ से बांधा और बुरी तरह पीटा। उमेश अधमरा होकर खांसने लगा तो उसे कोरोना होने का संदेह जताकर किसी ने पुलिस को खबर दी। सुबह 4 बजे पुलिस उमेश को बुराड़ी थाने ले गई।

उमेश के मामा सहदेव ने कहा कि सुबह 9 बजे उमेश की तबीयत बिगड़ी तो पुलिस ने उसके परिवार को खबर देकर ले जाने को कहा। परिजन अचेत अवस्था में उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पूरे मामले की जांच कराने की बात कर रहे हैं। जांच में पुलिस को पता चला है कि उमेश पर पहले भी चोरी के मामले दर्ज थे।