कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट में लिखा कि यूपी सरकार का रवैया ऐसा है कि सरकार के मुखिया और उनके नक्शे कदम पर चलने वाले अधिकारी खुद को बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान से ऊपर समझने लगे हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उपद्रवियों के पोस्टर लगाए जाने पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने रविवार को सख्त टिप्पणी की. कोर्ट ने लखनऊ के पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी को तलब किया है. अदालत ने पूछा कि किस नियम के तहत फोटो लगाए गए. कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट किया कि सरकार के मुखिया और उनके अधिकारी खुद को संविधान से ऊपर समझने लगे हैं.
लखनऊ में पोस्टर पर बोली प्रियंका गांधी, खुद को क्या समझ रही योगी सरकार