द्वारका साउथ इलाके में एक नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने एक इलेक्ट्रिशियन को गिरफ्तार किया है। आरोपी पीड़िता के घर में वाशिंग मशीन ठीक करने पहुंचा था और घर में उसे अकेली पाकर छेड़छाड़ करने लगा। नाबालिग की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार पीड़िता परिजनों के साथ द्वारका साउथ इलाके में रहती है। कुछ दिन पहले उसके परिजनों ने वाशिंग मशीन खराब होने पर उसे ठीक करने के लिए इलेक्ट्रिशियन को बुलाया था। जब आरोपी उसके घर आया तो नाबालिग अकेली थी। इसका फाययदा उठाकर आरोपी ने उससे छेड़छाड़ की। विरोध करने पर वह नाबालिग को धमकी देकर चला गया। आरोपी 16 फरवरी को दोबारा उसके घर पहुंचा और नाबालिग को बाथरूम में ले जाकर उससे छेड़छाड़ करने लगा। इसी दौरान नाबालिग के परिजन घर पहुंच गये। बच्ची का शोर सुनकर वह बाथरूम में पहुंचे और आरोपी को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया।